Jaan Hai Meri New Song From Radhe Shyam - Armaan Malik
Music Video
Song Credits
Song - Jaan Hai Meri |
---|
Singer - Armaan Malik |
Album - Radhe Shayam |
Lyrics - Rashmi Virag |
Music - Amaal Malik |
Genre - Bollywood |
Label - T-Series |
Jaan Hai Meri Lyrics
हो हो ...
आए थे इस तरह से तुम
जैसे कोई हो ख्वाब नया
बस यादे रह गयी देखो
हममे तुममे जो था ना रहा
हो पूछता हूँ मैं खुद से
दूर क्यूँ रहा तुझसे
जाते जाते सुनले तू ज़रा
लबो मे नाम है तेरा
हा दिल मे याद है तेरी
तू मेरा ना हुआ तो क्या
तो फिर भी जान है मेरी
लबो मे नाम है तेरा
हा दिल मे याद है तेरी
तू मेरा ना हुआ तो क्या
तो फिर भी जान है मेरी
तुझको अपना कभी कहने से सोचा नहीं
ख्वाब ने भी दिल तेरा तोड़ पाया नहीं
मैंने ये ज़िंदगी नाम लिख दी तेरी
किस्मतों से तुझे जोड़ पाया नहीं
हो हो पूछता हूँ मैं खुद से
और क्या कहूँ तुमसे
जो तुम्हें बना दिया बस मेरा
लबो मे नाम है तेरा
हा दिल मे याद है तेरी
तू मेरा ना हुआ तो क्या
तो फिर भी जान है मेरी
लबो मे नाम है तेरा
हा दिल मे याद है तेरी
तू मेरा ना हुआ तो क्या
तो फिर भी जान है मेरी
जिस दिन ये तुझको भूल गया
उस दिन थम जाएगा
ये दिल कुछ ना कर पाएगा
ना एक पल भी जी पाएगा
मेरी तरह तुझको जब
एक दिन हो ही जाएगा
इश्क़ तब समझ मे आएगा
तू खुद को रोक ना पाएगा
आओगे एक दिन चल के
मेरी राहो पे तुम देखना
हो धडकनों को साँसो को
इन अकेली रातो को
इंतज़ार कब से है तेरा
लबो पे नाम है तेरा
हा दिल मे याद है तेरी
तू मेरा ना हुआ तो क्या
तो फिर भी जान है मेरी
लबों पे नाम है तेरा
हा दिल मे याद है तेरी
तू मेरा ना हुआ तो क्या है
तो फिर भी जान है मेरी
Lyrics In English
Thanks, I Hope Like This Post & Share This Post.